India Vs New Zealand 2nd Test 2024 Analysis: टीम इंडिया की पुणे टेस्ट में हारने की पूरी कहानी, रोहित ब्रिगेड के 5 सूरमाओं ने किया बंटाधार, यशस्वी जायसवाल का आउट होना बना टर्निंग प्वाइंट
AajTak
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
India Vs New Zealand 2nd Test 2024 Analysis: पुणे टेस्ट में जब रोहित ब्रिगेड को 359 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में चेज करने को मिले तो यह एक बड़ा टारगेट था, लेकिन नामुमकिन नहीं. टीम इंडिया अपने घर में अब तक टेस्ट इतिहास में महज एक बार ही 300 प्लस का रन टारगेट चेज कर पाई थी. यह 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में हुआ था. ऐसे में चेन्नई का 16 साल पुराना इतिहास पुणे में मुमकिन लग रहा था. लेकिन जायसवाल के दूसरी पारी में आउट होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्ते बन गए.
पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हार मिली. इस तरह भारतीय टीम 12 साल बाद कोई सीरीज घर में हारी. 18 टेस्ट सीरीज जीतने विजयरथ थम गया. वहीं न्यूजीलैंड ने पहली बार टीम इंडिया को उसकी सरजमीं पर सीरीज में रौंदा. इस मैच में जिस तरह भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी मिचेल सेंटनर के सामने सरेंडर किया, उसे देखकर ऐसा लगा कि शायद अब टीम इंडिया को स्पिन खेलने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है. क्योंकि भारतीय बल्लेबाज जिस स्पिन खेलने के महारथी माने जाते हैं, उसी स्पिन के सामने सरेंडर कर बैठे.
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 156 रन ही बना पाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत के सामने 359 रनों का टारगेट था. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में हीरो मिचेल सेंटनर रहे, जिन्होंने मैच में कुल 13 विकेट पूरे किए.
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट पतझड़ बन गए. उसके बाद तो सारे ही बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' की तर्ज पर आउट हुए. ऋषभ पंत के 0 पर रन आउट होने के बाद तो भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हुई, उसके बाद कोहली भी सस्ते में निपट गए. यशस्वी के अलावा 5 खिलाड़ियों शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान का आउट होने से भारतीय टीम का समीकरण बिगढ़ गया.
A tough loss for #TeamIndia in Pune. Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
यहां ध्यान देने वाली बात है शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान सभी सेंटनर की फिरकी में फंसे. वहीं ऋषभ पंत जिस तरह आउट हुए, उसमें सेंटनर का अहम रोल था क्योंकि वह थ्रो उन्होंने ही विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को किया था.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
WTC Latest Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. WTC फाइनल के लिहाज से इस मैच का काफी महत्व है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया था. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल रहे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.