
India vs Netherlands, World Cup 2023: दिवाली पर टीम इंडिया का धमाल... रोहित ब्रिगेड के सामने नीदरलैंड्स पस्त, अब न्यूजीलैंड से महामुकाबला
AajTak
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने अब अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नीदलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की यह लगातार नौवीं जीत रही. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.
भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार नौवीं जीत हासिल की है. 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में भारत ने पहली बार लगातार नौ मैच जीते हैं. इससे पहले उसने 2003 के वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
411 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डच टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. हालांकि उसके बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और शुरुआती पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोए. पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर भेज दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट खोए और वह 47.5 ओवर्स में 250 रनों पर सिमट गई.
Who else but Captain Rohit Sharma with the final wicket of the match! 😎#TeamIndia complete a 160-run win in Bengaluru 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/PzyQTi3QZV
नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.
नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स: (250/10, 47.5 ओवर्स) पहला विकेट: वेस्ले बर्रेसी (4) आउट मोहम्मद सिराज, 5/1 दूसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन (35) आउट कुलदीप यादव, 66/2 तीसरा विकेट: मैक्स ओडॉड (30) आउट रवींद्र जडेजा, 72/3 चौथा विकेट: स्कॉट एडवर्ड्स (17) आउट विराट कोहली, 111/4 पांचवां विकेट: बास डी लीडे (12) आउट जसप्रीत बुमराह, 144/5 छठा विकेट: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (45) आउट मोहम्मद सिराज, 172/6 सातवां विकेट: लोगान वैन बीक (16) आउट कुलदीप यादव, 208/7 आठवां विकेट: रोएलोफ वैन डर मर्व (16) आउट रवींद्र जडेजा, 225/8 नौवां विकेट: आर्यन दत्त (5) आउट जसप्रीत बुमराह, 236/9 दसवां विकेट: तेजा निदामानुरु (54) आउट रोहित शर्मा, 250/10
श्रेयस-राहुल ने भारत के लिए जड़े धमाकेदार शतक

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.