India vs Bangladesh 2nd T20I Playing 11: दिल्ली T20I में भारतीय टीम में होगी इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री! बांग्लादेश भी प्लेइंग XI में करेगी फेरबदल
AajTak
IND Vs BAN 2nd T20 11: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 अक्टूबर) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. जहां भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बदलाव कर सकते हैं.
ग्वालियर टी20 में बांग्लादेश को रौंदने के बाद आज (9 अक्टूबर) भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस अहम मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है. वहीं कप्तान सूर्या चाहेंगे कि दिल्ली में बांग्लादेश का बोरिया बिस्तर समेटकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ली जाए. वहीं बांग्लादेश की कोशिश होगी कि सीरीज में 1-1 से बराबरी की जाए.
ग्वालियर में पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 12 ओवर में 128 रन का टारगेट चेज कर लिया. लेकिन यहां एक बात ध्यान रखनी होगी कि भारतीय टीम का दिल्ली में रिकॉर्ड बहुत ही मिलाजुला रहा है. यहां भारत बांग्लादेश से एकमात्र बार जब आमना-सामना हुआ तो भारतीय टीम को यहां हार मिली थी.
ग्वालियर टी20 की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी (15 गेंदों पर नाबाद 16 रन) को छोड़कर, सभी ने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम में गेंदबाजी के आठ ऑप्शन थे. जिसे सूर्या ने 'खुशनुमा सिरदर्द' बताया था.
वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज टी20 मैच में 180 रन बनाना नहीं जानते, क्योंकि वे घरेलू मैदान पर 140-150 पिचों पर खेलने के आदी हैं. लेकिन अगर उन्हें सीरीज को बरकरार रखना है तो उन्हें इस बाधा को पार करना होगा. यह महमूदुल्लाह की आखिरी सीरीज है. वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हो रहे हैं, टीम चाहेगी कि उनको यादगार विदाई मिले.
Gwalior ✈️ Delhi#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvBAN T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jBWuxzD0Qe
ग्वालियर में हार्दिक चमके ग्वालियर में हार्दिक पंड्या अलग ही स्वैग में थे. उन्होंने दिखाया कि वे अभी भी किसी भी बल्लेबाज की तरह विनाशकारी हो सकते हैं, उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. वहीं पंड्या गेंदबाजी में भी कातिलाना रहे. उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की और चार ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने दिखाया कि वह भारत के वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक क्यों हैं, उन्होंने 3 विकेट झटके, जिसके लिए उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया. दूसरी ओर दिल्ली टी20 में जब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उनकी हसरत होगी कि टीम को तेज शुरुआत मिले.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.