India Vs Australia T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 'बाहर', इस ऑलराउंडर की एंट्री
AajTak
India Vs Australia T20 Series: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं उनकी जगह ऑलराउंडर आरोन हार्डी की एंट्री हुई है.
India vs Australia T20 Series 2023 player list: वनडे वर्ल्ड कप चैम्पियन बन चुकी ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम (David Warner rested) दिया दिया है.
डेविड वॉर्नर हालिया वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वॉर्नर को इससे पहले मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया था. विशाखापट्टनम में 23 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए पिछले महीने ही कंगारू टीम घोषित की गई थी.
वॉर्नर की जगह ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है, वह टीम से जुड़ चुके हैं. 24 साल के हार्डी ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एकमात्र वनडे में 1 मैच खेला था, जहां उन्होंने 2 विकेट झटके थे और 3 रन बनाए थे. वहीं 2 टी20 में हार्डी के नाम 23 रन हैं, वहीं वह अब तक विकेटहीन रहे हैं.
क्या वॉर्नर का यह अंतिम वर्ल्ड कप? वॉर्नर ने इस साल के शुरू में संकेत दिए थे कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके टेस्ट करियर की अंतिम सीरीज हो सकती है, लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वॉर्नर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपना अंतिम वनडे विश्व कप खेल लिया है, इस पर वॉर्नर ने कहा,‘‘किसने कहा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर वर्ल्ड कप सफल अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे.’
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.