
India vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold Medal: भारत ने जीता क्रिकेट का स्वर्ण पदक, अफगानिस्तान को सिल्वर... अधूरे मैच में कैसे टीम इंडिया बनी 'चैम्पियन'?
AajTak
Asian Games 2023, India vs Afghanistan (IND vs AFG) Final Cricket Match: भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय टीम को बारिश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. आखिर भारत कैसे इस मैच में विजेता बना, किस नियम के तहत ऐसा हुआ. आइए आपको बताते हैं.
India vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold Medal Match Update: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने भी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
भारत और अफगानिस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेली रही टीम इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी इसीलिए भारत को गोल्ड मेडल दिया गया. वहीं अफगानिस्तान को एशियन गेम्स के सिल्वर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. आज ही क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर जीता था.
इससे पहले भारत ने मैच में टॉस जीता और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. वहीं बारिश की वजह से जब मैच रुका तो अफगानिस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर बना लिया था.
Following the Women's Cricket Team's inspiring gold medal-winning performance, our Men in Blue have taken center stage at the #AsianGames, clinching the coveted GOLD medal! Huge congratulations to each member of the team, the coaching staff, and everyone who has contributed to… pic.twitter.com/IKY6YytCjn
अफगानिस्तान की शुरुआत रही बेहद खराब
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अफगानिस्तान को पहला झटका शिवम दुबे ने दिया. शिवम ने सबसे पहले जुबैद अकबरी (5) को आउट किया. इसके बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 रन पर पहुंचा ही होगा, तभी अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शहजाद (4) को चलता कर दिया. शहजाद का कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लपका. अफगानिस्तान को 3.2 ओवर्स में 12 रन पर तीसरा झटका लगा, जब नूर अली जादरान (1) रन पर आउट हो गए. इस स्कोर पर अफगानिस्तान संकट में घिरती हुई दिख रही थी.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.