India Playing XI Vs USA, T20 World Cup 2024: भारत की प्लेइंग इलेवन 11 में रोहित करेंगे बड़े बदलाव? ये 2 फुस्स खिलाड़ी बैठेंगे बाहर, सैमसन को मिलेगा मौका!
AajTak
USA vs India T20 Cricket World Cup: भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले में भारतीय टीम में क्या कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्या संभावनाएं हैं. आइए नजर डालते हैं.
USA vs India T20 Cricket World Cup Playing: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही देश इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी भी तरह का मैच खेलेंगे.
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले अमेरिका की टीम को कमजोर माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह उसने 6 जून को डलास में पाकिस्तान को सुपर ओवर में पटखनी दी, उसके बाद रोहित ब्रिगेड मोनांक पटेल के नेतृत्व वाली टीम को बिल्कुल भी हलके में नहीं लेगी.
क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव हो सकता है, क्या मिलेगा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को मौका मिलेगा, क्या इन दोनों खिलाड़ियों की जगह संजू सैमसन को चांस मिल सकता है. ऐसे कुछ सवाल जरूर फैन्स के मन में होंगे. हालांकि टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा फेरबदल नहीं करती है.
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अब तक तो सुस्त रहा है. सूर्या ने वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 9 रन बनाए हैं, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 रन तो पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन बनाए हैं. वहीं बिग हिटर के रूप में विख्यात शिवम दुबे आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 0 पर नाबाद लौटे, तो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 3 रन बना पाए.
ऐसे में अब तक के दो मैचों के आधार पर टीम के बैलेंस की बात की जाए तो यही दो कमजोर कड़ी नजर आती हैं. Star Sports पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम में संजू सैमसन को खिलाए जाने की हिमायत की. बांगड़ ने कहा अगर संजू सैमसन टीम में खेलते हैं तो फायदा होगा.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.