IND vs SA Final, T20 World Cup 2024: फाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! केशव महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्यकुमार यादव भी हुए फेल
AajTak
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलेगी, मगर पावरप्ले में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.
महाराज ने एक ओवर में लिए दो विकेट
भारतीय पारी का दूसरा ओवर केशव महाराज ने फेंका था. उस ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर रोहित ने चौके लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही. वहीं चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप मारकर आउट हो गए. रोहित का कैच हेनरिक क्लासेन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपका. रोहित ने पांच गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता कर दिया. पंत अजीबोगरीब शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
The Proteas have started the Final in style 🔥#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/6VRwftUcs6 pic.twitter.com/Z4JImcBFlN
इसके बाद पांचवें ओवर में भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट खो दिया. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ पुल शॉट मारने के चक्कर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग एरिया में हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे. सूर्या ने सिर्फ तीन रन बनाए. ये तीनों ही बल्लेबाज (रोहित-सूर्या-पंत) शानदार फॉर्म में थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में इन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
ऋषभ पंत vs केशव महाराज (टी20I) पारी: 3 गेंद: 10 रन: 6 आउट: 3 औसत: 2.0 एसआर: 60.0
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.