IND vs SA 3rd T20: आज टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो', सीरीज बचाने के लिए सूर्या ब्रिगेड पर बड़ा प्रेशर
AajTak
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार को तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है.
India Vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज (14 दिसंबर) को खेला जाएगा. सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा. इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. जाहिर है चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.
गक्बेरहा में दूसरे टी20 में टीम ने गंवाया और अब सीरीज बचाने के लिए उसे अब उम्दा प्रदर्शन करना होगा. टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं.
कप्तान सूर्या के बॉलर रन लुटाते नजर आए
दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज लय के लिए जूझते नजर आए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए. निजी कारणों से सीरीज से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली.
जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था. लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में जूझते दिखे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 4-1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी में कमियां नजर आईं. अर्शदीप ने बेंगलुरू में पांचवें टी20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला, लेकिन उसके अलावा उन्होंने बाकी चार मैचों में 10.68 की औसत से रन दिए और उन्हें 4 ही विकेट मिले.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.