
IND Vs SA 2nd Test day 2: सिराज की मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेरा, आखिरी पारी में 125 रन बनाना मुश्किल? आज ही खत्म हो जाएगा टेस्ट मैच!
AajTak
मोहम्मद सिराज ने केपटाउन में 6 विकेट लिए, नतीजतन साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर लुढ़क गई. लेकिन सिराज के मैजिकल स्पेल पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. जिस तरह की केपटाउन की पिच का मिजाज है, उसे देखकर लग रहा है कि आखिरी पारी में 125 के ऊपर का लक्ष्य हासिल करने में भी टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है.
India Vs South Africa 2nd Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले 55 रनों पर आउट हुई. अफ्रीकी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज टूट पड़े. उन्होंने 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट झटके, जो सिराज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इसके बाद टीम इंडिया भी मजबूत दिखने के बाद 153 रनों पर आउट हो गई.
ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरी पारी में टीम इंडिया 125 रन चेज कर पाएगी, इस बारे में संजय मांजरेकर का बयान आया है. पहली पारी में 55 रनों पर धराशायी होने वाली साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62/3 का स्कोर खड़ा किया. एडेन मार्करम (36), डेविड बेडिंघम (12) रन बनाकर टिके हुए है.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में जो कुछ सिराज ने किया, उनको मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह का भी अच्छा साथ मिला. वहीं, टीम इंडिया 153/4 का स्कोर बनाकर मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम सत्र में उसने इसी स्कोर पर 11 गेंदों में छह विकेट गंवा दिये. टीम इंडिया के कुल मिलाकर 6 विकेट 0 रन पर ही गिर गए.
जडेजा, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36) और विराट कोहली (46) ने शानदार बल्लेबाजी की. जबकि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर भी जीरो पर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले.
Unbelievable scenes at Newlands Stadium as the Proteas turn the game on its head. India removed for 153 in the third session 🇿🇦 6️⃣ wickets for 0️⃣ runs What a first day of TEST CRICKET 🤯#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/ii3JeRnUpC
क्या टीम इंडिया केपटाउन में जीत पाएगी केपटाउन में टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच से पहले 6 मुकाबले खेले हैं, यहां टीम इंडिया कभी भी जीत नहीं सकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सिराज के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया संभलकर चेज कर पाएगी. इस बारे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का बयान आया है. संजय मांजरेकर ने इस दौरान क्रिकइंफो से बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.