IND Vs SA 2nd Test: 0,0,0,0,0,0... 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, क्या टीम इंडिया बना देती ये शर्मनाक कीर्तिमान?
AajTak
India Vs South Africa 2nd test Updates: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी किसी टीम के खिलाड़ी एक पारी में 7 बार जीरो पर आउट नहीं हुए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से शुरू हुए टेस्ट में 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. टीम इंडिया इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बेहद करीब थी.
Most Ducks inn single Test innings by Team: 3 जनवरी 2024 तारीख, केपटाउन का न्यूलैंड्स स्टेडियम और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच. इस टेस्ट मैच में जो कुछ हुआ उसे क्रिकेट फैन्स ताउम्र याद रखेंगे. खासकर मोहम्मद सिराज ने जो कुछ किया, उसे फैन्स नहीं भूलेंगे. अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सिराज ने एक के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से निपटाना शुरू किया, एक के बाद एक अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह 55 रनों पर बिखर गई.
इसके बाद टीम इंडिया की बारी थी, केपटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग तो बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह मानी जाती है. ऐसा टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान भी साबित हो गया. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए, रोहित शर्मा अपने चिरपरिचित स्टाइल में खेल रहे थे. पर टीम इंडिया की पारी की 13वीं गेंद जो कगिसो रबाडा ने की उस पर यशस्वी जायसवाल जीरो पर आउट हो गए.
यशस्वी तो जीरो पर आउट हुए ही, उनके अलावा टीम इंडिया के पांच और बल्लेबाज भी बिना खाता खोले 'डक' पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर महज दो गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर नांद्रे बर्गर का शिकार बने. इसके बाद 153 के स्कोर पर तो टीम इंडिया को ऐसी नजर लगी कि उसके चार बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा (0), जसप्रीत बुमराह (0), विराट कोहली (46), मोहम्मद सिराज (0), प्रसिद्ध कृष्णा (0) आउट हुए.
यानी कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कुल 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. केएल राहुल ने मैच में 8 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में एक रिकॉर्ड के बेहद नजदीक थी. दरअसल, 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद कई दफा ऐसा टेस्ट क्रिकेट में हुआ है कि एक पारी में 6 बल्लेबाज जीरो (0) यानी डक पर आउट हुए हों.
क्लिक करें: टेस्ट मैच के पहले ही दिन गिरे 23 विकेट, टूटते-टूटते बचा 122 साल पुराना ये रिकॉर्ड
Unbelievable scenes at Newlands Stadium as the Proteas turn the game on its head. India removed for 153 in the third session 🇿🇦 6️⃣ wickets for 0️⃣ runs What a first day of TEST CRICKET 🤯#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/ii3JeRnUpC
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.