IND vs PAK Match in Asia Cup: भारत से हार के बाद पाकिस्तानी राजनीति में बवाल, पूर्व मंत्री बोले- टीम नहीं हुकूमत ही मनहूस है
AajTak
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अपने देश की सरकार को मनहूस बताया. जबकि शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आजम को ओपनिंग नहीं आना चाहिए...
IND vs PAK Match in Asia Cup: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ जो करारी हार मिली है, उसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में भी बवाल मच गया है. यहां नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं. पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने तो मौजूदा पाकिस्तानी सरकार को ही मनहूस करार दिया है.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ रविवार को खेला. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इसको लेकर टीम की जमकर आलोचना भी हो रही है.
पाकिस्तानी पूर्व मंत्री ने सरकार को मनहूस बताया
मगर इन सबसे हटकर पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि इसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कोई गलती ही नहीं है. इस हार की जिम्मेदार पाकिस्तान की सरकार है. वह मनहूस है. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी. फवाद ने यह बाद ट्वीट के जरिए कही.
PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf) नेता फवाद ने पोस्ट में उर्दू में लिखा, 'यह टीम की गलती नहीं है, इंपोर्टेड हुकूमत ही मनहूस है.' फवाद ने ट्वीट में हैशटैग के साथ #indiavspakistan भी लिखा. बता दें कि इससे पहले वाली इमरान खान की सरकार में फवाद चौधरी सूचना एंव प्रसारण मंत्री रहे थे. फिलहाल, शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं.
ٹیم کا قصور نہیں امپورٹڈ حکومت ہی منحوس ہے #IndiaVsPakistan
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.