IND Vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में कैसी होगी पिच? चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दुबई के क्यूरेटर का खुलासा
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. मगर भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा. ऐसे में क्रिकेट फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच किस तरह की होगी?
IND Vs PAK, ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अगले महीने होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. मगर भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह खिताबी मुकाबला भी दुबई में होगा.
भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा. ऐसे में क्रिकेट फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच किस तरह की होगी?
10 दिन में पिच तैयार कर ली जाएगी
इसका खुलासा दुबई क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मैथ्यू सेंडरी ने कर दिया है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि यहां कि पिच किस तरह से तैयार होगी और उस पर किस तरह का खेल देखने को मिलेगा. बता दें कि इस स्टेडियम में अभी इंटरनेशनल लीग टी20 के मैच खेले जा रहे हैं.
इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं. इनके बीच 10 दिन का गैप रहेगा. क्यूरेटर की मानें तो इस दौरान पिच तैयार कर ली जाएगी. सेंडरी ने कहा कि इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल 10 फरवरी को होगा. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होनी है. दुबई में मुकाबला 20 फरवरी को होगा.
ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच 10 दिन का समय रहेगा. इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने भरोसा जताया कि आराम से पिच को तैयार कर लिया जाएगा. उनके पास कमाल की टीम है और UAE में सालभर क्रिकेट होता रहता है तो उनके पास अच्छी पिच बनाने का अनुभव है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली उप-कप्तान होंगे. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. टीम में के एल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर शामिल हैं. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और कुछ दुबई में होंगे. फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.