
IND vs NZ WC 2023 Stats: विराट कोहली का धर्मशाला में एवरेज 100 पार, रोहित शर्मा ने किया निराश... 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया रचेगी ये 'इतिहास'
AajTak
IND vs NZ WC 2023 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैदान में विराट कोहली का बल्ला हमेशा गरजा है. वहीं रोहित शर्मा के आंकड़े चिंंताजनक हैं. इसस मैच से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड और स्टैट्स क्या हैं, आइए आपको बताते हैं.
Virat Kohli, India vs New Zealand, World cup 2023 Stats & Records: वर्ल्ड कप 2023 की दो टॉपर टीमें भारत और न्यूजीलैंड आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में 4-4 मैच जीत चुकी हैं. वहीं दोनों ही टीमें इस मैदान पर 2016 में भी भिड़ंत हो चुकी है. तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. बहरहाल, इस स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है. उनका वनडे बल्लेबाजी एवरेज यहां 100 के पार है. वहीं रोहित शर्मा वनडे के आंकड़े चिंताजनक हैं.
वैसे भारत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जब धर्मशाला में उतरेगा तो उसके जेहन में 9 जुलाई को 2019 की सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप हार भी रहेगी. तब भारत फाइनल में पहुंचने से चूक गया था. मार्टिन गप्टिल के डायरेक्ट थ्रो महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर भारत के मुंह से जीत छीन ली थी. वो 18 रनों की हार हार आज भी भी तमाम क्रिकेट फैन्स को उदास कर देती है. रोहित शर्मा एंड कंपनी उस हार का बदला ब्याज सहित वसूलना चाहेगी.
वहीं भारत ICC टूर्नामेंट में 20 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगा. क्योंकि भारत आखिरी बार न्यूजीलैंड से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2 दशक से ज्यादा समय से नहीं जीता है. भारत ने अंतिम बार न्यूजीलैंड को 14 मार्च 2003 को सेंचुरियन में 7 विकेट से वर्ल्ड कप में हराया था.
उसके बाद से 5 बार आईसीसी इवेंट में भारत को किवियों के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. इनमें 2007, 2016 और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं. वहीं 2019 ODI वर्ल्ड कप की हार तो हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गहरे घाव की तरह है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 (WTC Final 2021) में भारत को न्यूजीलैंड से ही हार का स्वाद चखना पड़ा था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.