
IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर कीवियों का सफाया करने पर होगा. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को को जीतकर आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 पर आने का सुनहरा मौका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज (24 जनवरी) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में यदि 'मेन इन ब्लू' भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी. तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर भारत के पास नंबर-1 बनने का भी मौका है. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.
कोहली-रोहित से धमाके की उम्मीद
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है. गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले दो मैच में नाकाम रहे थे, ऐसे में उनका लक्ष्य भी बड़ी पारी खेलने पर टिका होगा.
क्लिक करें- टी20 के बाद वनडे की बारी... तीसरा वनडे जीत ऐसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया
टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से अच्छी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह सीरीज के पहले मैच में नाकाम रहे. हार्दिक पंड्या भी मध्यक्रम में पर्याप्त योगदान नहीं दे पा रहे हैं. डेब्यू का इंतजार कर रहे रजत पाटीदार भी स्क्वॉड में मौजूद हैं. ऐसे में देखना होगा कि रजत को टीम मैनेजमेंट पदार्पण का देती है या नहीं. पाटीदार ने घरेलू स्तर पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वैसे गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना ज्यादा दिख रही है.
उमरान मलिक के खेलने की पूरी संभावना

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.