
IND vs NZ 2nd Test Playing 11: केएल राहुल या सरफराज खान... पुणे टेस्ट से कौन होगा बाहर? जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
AajTak
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. शुभमन गिल चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन पुणे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में यदि कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में गिल को चुनते हैं, तो किसे बाहर किया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
India vs New Zealand 2nd Test Playing 11 Prediction: भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
केएल राहुल बाहर होंगे या सरफराज?
शुभमन गिल चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन पुणे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में यदि कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में गिल को चुनते हैं, तो किसे बाहर किया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा. पूरी संभालना है कि केएल राहुल को बाहर कर गिल को मौका दिया जा सकता है.
केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सकते थे. जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बनाए थे. दूसरी ओर सरफराज खान हैं, जो पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे. मगर उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को संभाला था. सरफराज ने 150 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.
वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा या नहीं?

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.