IND vs NZ 1ST T20: हार्दिक की कप्तानी, यंग्र ब्रिगेड पर भरोसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ आज बदली-बदली होगी टीम इंडिया
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला होना हैे. पंड्या ब्रिगेड का टारगेट इस मैच को जीतकर सीरीज में विजयी शुरुआत करने पर होगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी निगाहें होंगी. यह देखना होगा कि ईशान किशन के साथ किसे ओपनिंग करने का मौका मिलता है,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 नवंबर) वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
पहले टी20 मैच में सभी की निगाहें भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर रहने वाली है. ओपनिंग स्लॉट के लिए कम से कम चार खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं. वैसे ईशान किशन के पहली पसंद होने की संभावना है. जबकि शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को दूसरे ओपनर के रूप में भेजा जा सकता है.
गिल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
खास बात यह है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन सभी टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन शुममन गिल ने अभी तक टी20 डेब्यू नहीं किया है. अब देखना होगा कि किसे ईशान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है. वैसे शुभमन गिल के ओपनिंग करने के ज्यादा चांस हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने की उम्मीद है.
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
संजू सैमसन की भी प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है. वहीं दीपक हुड्डा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. सुंदर इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं और वह बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं. पहले टी20 में इस बात की संभाव शायद कम ही है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों खेलते दिखें. चहल का खेलना लगभग तय है लेकिन कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.