
IND vs NZ 1ST T20: हार्दिक की कप्तानी, यंग्र ब्रिगेड पर भरोसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ आज बदली-बदली होगी टीम इंडिया
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला होना हैे. पंड्या ब्रिगेड का टारगेट इस मैच को जीतकर सीरीज में विजयी शुरुआत करने पर होगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी निगाहें होंगी. यह देखना होगा कि ईशान किशन के साथ किसे ओपनिंग करने का मौका मिलता है,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 नवंबर) वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
पहले टी20 मैच में सभी की निगाहें भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर रहने वाली है. ओपनिंग स्लॉट के लिए कम से कम चार खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं. वैसे ईशान किशन के पहली पसंद होने की संभावना है. जबकि शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को दूसरे ओपनर के रूप में भेजा जा सकता है.
गिल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
खास बात यह है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन सभी टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन शुममन गिल ने अभी तक टी20 डेब्यू नहीं किया है. अब देखना होगा कि किसे ईशान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है. वैसे शुभमन गिल के ओपनिंग करने के ज्यादा चांस हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने की उम्मीद है.
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
संजू सैमसन की भी प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है. वहीं दीपक हुड्डा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. सुंदर इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं और वह बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं. पहले टी20 में इस बात की संभाव शायद कम ही है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों खेलते दिखें. चहल का खेलना लगभग तय है लेकिन कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.