IND vs ENG, T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में रोहित-बटलर ने अपनाया पुराना फॉर्मूला... ये है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड की टक्कर है.इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें पिछले मैच में जीत दिलाई है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जॉर्जटाउन (गुयाना) के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है. इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें पिछले मैच में जीत दिलाई है. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में यूएसए को शिकस्त दी थी.
A cracking semi-final clash awaits 💥 England have won the toss and elected to field first in Guyana.#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/D5R0QuCHX7 pic.twitter.com/Ll9lhw4fk5
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली.
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐसा लगता है कि सतह अच्छी है और उछाल कम होगा. बारिश होने के कारण, हमने सोचा कि पहले गेंदबाजी करने से थोड़ा फायदा होगा. हमारा मुकाबला एक महान टीम से है, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज हम उसी टीम से खेल रहे हैं. शीर्ष टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती की उम्मीद है. सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन हममें से कुछ पहले भी यहां आ चुके हैं.'
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.