IND vs ENG Semi Final LIVE, T20 World Cup: गुयाना में बारिश रुकी... भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए देरी से होगा टॉस
AajTak
IND vs ENG Semi Final, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड है, जिसने 2 मैच हारे हैं.
IND vs ENG Semi Final LIVE, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुयाना में जॉर्जटाउन शहर के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. मगर यहां जॉर्जटाउन में बारिश लुका-छिपी खेल रही है.
फिलहाल, जॉर्जटाउन में बारिश रुक गई है. फिर भी टॉस के लिए देरी हो सकती है. यहां फैन्स को बता दें कि ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है. उसकी जगह 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
यदि बारिश के कारण एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच नहीं हो पाता और रद्द करने की नौबत आती है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. यानी इसका फायदा भारत को ही होगा. भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है.
ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम का फाइनल में एंट्री करना पक्का हो जाएगा. जबकि इंग्लैंड टीम बाहर होगी. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम सुपर-8 के अपने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.