
IND vs ENG Nagpur 1st ODI Highlights: नागपुर ODI जीतकर भी टीम इंडिया में दिखीं ये 3 बड़ी कमियां, क्या कटक में सुधरेंगे हालात? ये 5 चीजें दे गईं सुखद संकेत
AajTak
India Vs England Nagpur ODI 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बावजूद भारतीय टीम की 3 कमियां भी उभरकर आईं. अब भारतीय टीम 9 फरवरी को कटक में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी.
India Vs England Nagpur ODI 2025: भारत ने इंग्लैंड को नागपुर वनडे में 4 विकेट से मात दी. जीत के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अपनी अर्धशतकीय पारियों से रंग जमाया. डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने भी 3 विकेट झटककर दिखाया कि उनमें दम है. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरा.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में हुआ, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अब दोनों ही टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
भारतीय टीम भले ही यह मुकाबला जीत गई हो, लेकिन उसमें तीन कमियां भी उभरकर आईं. अव्वल रोहित शर्मा का गड़बड़ फॉर्म. रोहित से उम्मीद थी कि वो BGT सीरीज के बुरे फॉर्म को पीछे छोड़कर अपने पसंदीदा फॉर्मेट (वनडे) में रंग जमाएंगे. लेकिन वो नागपुर में भी फ्लॉप रहे.
उन्होंने 7 गेंदें खेलीं, लेकिन रन 2 ही बना सके. हिटमैन रोहित शर्मा को पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने इनस्विंग बॉल पर कैच आउट कराया. इस वनडे सीरीज के बाद इसी फॉर्मेट में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. ऐसे में रोहित की खराब फॉर्म चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪 They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
रोहित के पास अब भी इस सीरीज में 2 वनडे मुकाबले हैं, जहां वो फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. उनका पिछली कुछ पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. कप्तान रोहित ने तीनों फॉर्मेट की पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 10.37 का रहा, जो बेहद खराब है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?