![IND vs ENG Nagpur 1st ODI Highlights: नागपुर ODI जीतकर भी टीम इंडिया में दिखीं ये 3 बड़ी कमियां, क्या कटक में सुधरेंगे हालात? ये 5 चीजें दे गईं सुखद संकेत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a58a1c76d65-india-vs-england-nagpur-odi-2025-072042721-16x9.jpg)
IND vs ENG Nagpur 1st ODI Highlights: नागपुर ODI जीतकर भी टीम इंडिया में दिखीं ये 3 बड़ी कमियां, क्या कटक में सुधरेंगे हालात? ये 5 चीजें दे गईं सुखद संकेत
AajTak
India Vs England Nagpur ODI 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बावजूद भारतीय टीम की 3 कमियां भी उभरकर आईं. अब भारतीय टीम 9 फरवरी को कटक में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी.
India Vs England Nagpur ODI 2025: भारत ने इंग्लैंड को नागपुर वनडे में 4 विकेट से मात दी. जीत के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अपनी अर्धशतकीय पारियों से रंग जमाया. डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने भी 3 विकेट झटककर दिखाया कि उनमें दम है. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरा.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में हुआ, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अब दोनों ही टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
भारतीय टीम भले ही यह मुकाबला जीत गई हो, लेकिन उसमें तीन कमियां भी उभरकर आईं. अव्वल रोहित शर्मा का गड़बड़ फॉर्म. रोहित से उम्मीद थी कि वो BGT सीरीज के बुरे फॉर्म को पीछे छोड़कर अपने पसंदीदा फॉर्मेट (वनडे) में रंग जमाएंगे. लेकिन वो नागपुर में भी फ्लॉप रहे.
उन्होंने 7 गेंदें खेलीं, लेकिन रन 2 ही बना सके. हिटमैन रोहित शर्मा को पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने इनस्विंग बॉल पर कैच आउट कराया. इस वनडे सीरीज के बाद इसी फॉर्मेट में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. ऐसे में रोहित की खराब फॉर्म चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪 They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
रोहित के पास अब भी इस सीरीज में 2 वनडे मुकाबले हैं, जहां वो फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. उनका पिछली कुछ पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. कप्तान रोहित ने तीनों फॉर्मेट की पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 10.37 का रहा, जो बेहद खराब है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205130622.jpg)
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ी बात जो रूट को लेकर रही है. इस स्टार बल्लेबाज की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205123130.jpg)
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए फैन्स के बीच होड़ लग गई. मैच के टिकट्स की बिक्री बुधवार (5 फरवरी) से शुरू हुई तो फैन्स उमड़ पड़े. इसी बीच टिकट काउंटर पर लोगों की संख्या बढ़ती गई और कुछ देर बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.