
IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स... अभिषेक शर्मा ने काटा गदर, वरुण चक्रवर्ती की 'मिस्ट्री' गेंदों पर उलझे अंग्रेज
AajTak
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रिकॉर्ड्स की बरसात हुई. वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो सिर्फ 97 रन बना सका. इस धमाकेदार जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.
वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए तीन रन देकर दो विकेट चटकाए. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का भी जलवा देखने को मिला और उन्होंने जोस बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन को भी शिकार बनाया.
देखा जाए तो इस मुकाबले में कम से कम दस रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं...
1. भारत ने इस मुकाबले में 150 रनों से जीत हासिल की. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही आईसीसी की फुल मेम्बर टीम्स के बीच हुए मुकाबलों में जीत का ये दूसरा सबसे बड़ा मार्जिन रहा. भारत की टी20I में सबसे बड़ी जीत 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. तब उसने कीवी टीम के खिलाफ 168 रनों से जीत हासिल की थी.
टी20I में फुल मेम्बर टीमों के बीच मुकाबले में बड़ी जीत 168 भारत vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023 150 भारत vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025 143 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, कराची 2018 143 भारत vs आयरलैंड, डबलिन 2018 137 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, बैसेटेरे 2019 135 भारत vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2024
2. अभिषेक शर्मा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने के अलावा विकेट भी चटकाए.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?