
IND vs ENG 2nd T20: 'यहां कोई स्मॉग नहीं है...', शास्त्री-गावस्कर ने अंग्रेज बल्लेबाज का उड़ाया 'मजाक', VIDEO
AajTak
चेन्नई टी20 में सस्ते में आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ट्रोल हो गए. ब्रूक ने कोलकाता टी20 मैच में हार के बाद कहा था कि वो स्मॉग के चलते गेंद को पढ़ नहीं पाए थे. लेकिन चेन्नई में तो धुंध का नामोनिशान तक नहीं था.
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.
हैरी ब्रूक फिर हुए वरुण का शिकार...
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लेग-स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल की गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए. इस दौरान वरुण ने इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. ब्रूक केवल 13 रन बना सके. कोलकाता टी20 में भी ब्रूक को वरुण ने ही कुछ इसी तरह से बोल्ड किया था.
हालांकि चेन्नई टी20 में सस्ते में आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ट्रोल हो गए. दरअसल ब्रूक ने कोलकाता टी20 मैच में टीम की हार के बाद कहा था कि वो स्मॉग (धुंध) के चलते गेंद को पढ़ नहीं पाए थे. लेकिन चेन्नई में तो धुंध का नामोनिशान तक नहीं था. बस उनकी तकनीक में ही खामी दिखी और वो उस गेंद पर पूरी तरह गच्चा खा गए. ऐसे में ब्रूक अब कोई बहाना नहीं बना सकते थे.
आउट होने के बाद हैरी ब्रूक मुस्कुराते दिखे. हालांकि कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने इंग्लिश बल्लेबाज का 'मजाक' उड़ाया. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती हैं. आपको स्मॉग की जरूर नहीं है. गेंद चुपके से अंदर आ गई और स्टंप्स से टकरा गई.'
दूसरी ओर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, 'आपने क्या बोला था. यहां रोशनी ज्यादा साफ है. कोलकाता में थोड़ा स्मॉग था. यहां कोई स्मॉग नहीं है. उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि गेंद कहां जा रही है. हैरी ब्रूक 13 रन पर आउट हो गए. चक्रवर्ती शायद पूछ रहे हैं कि क्या वहां कोई धुंध है?'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?