
IND vs ENG 2nd ODI: कटक में टीम इंडिया ने ODI में बड़ी-बड़ी टीमों को गटका, 18 साल से कायम है रिकॉर्ड... बनेगा अनोखा 'अट्ठा'
AajTak
Team India ODI Records Stats at Cuttack Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (9 फरवरी) को अब इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगे. कटक के स्टेडियम में भारतीय टीम वनडे में जीत का अट्ठा जड़ने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम नागपुर वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.
Team India Records stats, Records Cuttack Stadium: टीम इंडिया रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. नागपुर में जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने यहां कुल 17 वनडे (ODI) मुकाबले खेले है, इनमें से उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी.
इंग्लैंड बाराबती स्टेडियम में आंकड़ों के मामलों में भारत पर भारी है. उसने भारत के खिलाफ 5 वनडे में 3 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है.
वहीं, सबसे खास बात यह है कि पिछले 7 वनडे भारतीय टीम बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रविवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में 'अट्ठा' ( कटक में वनडे में लगातार आठवीं जीत) बनाने का मौका रहेगा. भारतीय टीम 24 जनवरी 2007 के बाद से (18 साल से) यहां लगातार सभी मैच जीती है.
भारतीय टीम यहां कोई मैच आखिरी बार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हारी थी. एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि कटक के स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मैच तब सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी.
इंग्लैंड की टीम का बाराबती स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम ने भी कटक के बाराबती स्टेडियम में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें एक पाकिस्तान के खिलाफ (1989) में हुआ वहीं, शेष 5 भारत के खिलाफ खेले गए हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के खिलाफ और 1 पाकिस्तान के खिलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?