![IND vs ENG 2nd ODI: कटक में टीम इंडिया ने ODI में बड़ी-बड़ी टीमों को गटका, 18 साल से कायम है रिकॉर्ड... बनेगा अनोखा 'अट्ठा'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a5d74298d13-indias-mohammed-shami--second-left--celebrates-with-teammates-after-the-dismissal-of-englands-bryd-074948562-16x9.jpg)
IND vs ENG 2nd ODI: कटक में टीम इंडिया ने ODI में बड़ी-बड़ी टीमों को गटका, 18 साल से कायम है रिकॉर्ड... बनेगा अनोखा 'अट्ठा'
AajTak
Team India ODI Records Stats at Cuttack Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (9 फरवरी) को अब इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगे. कटक के स्टेडियम में भारतीय टीम वनडे में जीत का अट्ठा जड़ने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम नागपुर वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.
Team India Records stats, Records Cuttack Stadium: टीम इंडिया रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. नागपुर में जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने यहां कुल 17 वनडे (ODI) मुकाबले खेले है, इनमें से उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी.
इंग्लैंड बाराबती स्टेडियम में आंकड़ों के मामलों में भारत पर भारी है. उसने भारत के खिलाफ 5 वनडे में 3 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है.
वहीं, सबसे खास बात यह है कि पिछले 7 वनडे भारतीय टीम बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रविवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में 'अट्ठा' ( कटक में वनडे में लगातार आठवीं जीत) बनाने का मौका रहेगा. भारतीय टीम 24 जनवरी 2007 के बाद से (18 साल से) यहां लगातार सभी मैच जीती है.
भारतीय टीम यहां कोई मैच आखिरी बार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हारी थी. एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि कटक के स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मैच तब सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी.
इंग्लैंड की टीम का बाराबती स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम ने भी कटक के बाराबती स्टेडियम में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें एक पाकिस्तान के खिलाफ (1989) में हुआ वहीं, शेष 5 भारत के खिलाफ खेले गए हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के खिलाफ और 1 पाकिस्तान के खिलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.