
IND vs ENG 2nd Highlights: आखिरी 5 ओवरों की कहानी... जिसमें तिलक वर्मा ने पलट दी पूरी बाजी, देखती रह गई इंग्लिश टीम
AajTak
India vs England 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टी20 में भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में एक समय भारतीय टीम के 5 विकेट 78 रनों पर ही गिर गए थे. तब ऐसा लग रहा था कि उसके हाथ से बाजी फिसल गई है, लेकिन तिलक वर्मा के इरादे कुछ और थे.
India vs England 2nd T20, Tilak Varma: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दो विकेट से जीत हासिल की. 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
तिलक की साहसिक पारी ने बदला मैच...
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. कोलकाता टी20 में भारतीय टीम ने आसानी से रनचेज कर लिया था, लेकिन चेपॉक की परिस्थितियां अलग थीं. जब भारतीय टीम रनचेज के लिए उतरी, तो उसने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. एक समय तो भारतीय टीम के 5 विकेट 78 रनों पर ही गिर गए थे, ऐसे में लग रहा था कि उसके हाथ से बाजी फिसल गई है, लेकिन तिलक वर्मा के इरादे कुछ और थे. 'प्लेयर ऑफ द मैच' तिलक को इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस फैसले को सही कर दिखाया.
तिलक वर्मा ने पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप की थी. फिर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 38 रनों की मैच टर्निंग पार्टनरशिप की. हालांकि सुंदर के पवेलियन लौटने के बाद अक्षर पटेल भी सस्ते में आउट हो गए थे, जिसने मैच को काफी रोमांचक बना दिया.
आखिरी 5 ओवरों में भारत को जीत के लिए 40 रन बनाने थे और उसके तीन विकेट हाथ में थे. यानी यहां इंग्लैंड का पलड़ा फिर से भारी नजर आ रहा था. भारत की पारी का 16वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया, जिसमें तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने मिलकर 19 रन बटोरे. आर्चर के उस ओवर में तिलक ने दो छक्के लगाए, जबकि अर्शदीप ने एक चौका लगाया.
बिश्नोई ने दिया तिलक का बखूबी साथ

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?