
IND vs BAN Asia Cup 2023: मिडिल ऑर्डर भरभराया, नए खिलाड़ी फुस्स... जडेजा गेंदबाज बनकर रह गए? बांग्लादेश से हारकर भारत को मिले 5 कड़े संदेश
AajTak
शुभमन गिल का पांचवां शतक और अक्षर पटेल की 42 रनों की पारी बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत को हार के मुंह से नहीं बचा पाया. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में 6 रनों से हार मिली. इस हार से भारत को एशिया कप फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 से पहले 5 बड़े और कड़े संदेश मिले हैं. आइए आपको आसान भाषा में समझाते हैं.
India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super four Match Analysis: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. केवल शुभमन गिल (121) एक ओर से टिके रहे. दूसरी तरफ से लगातार 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में टीम इंडिया के बल्लेबाज आउट होते रहे. तिलक वर्मा 5, केएल राहुल 19, ईशान किशन 5, सूर्यकुमार यादव 26 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर चलते बने.
वो तो भला हो अक्षर पटेल का, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए संघर्ष किया नहीं तो हार का अंतर और ज्यादा होता. बांग्लादेश से भारत को 6 रनों से हार मिली. अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विकेट पर रुकने का माद्दा दिखाया होता तो रिजल्ट कुछ और होता... वहीं कुछ बल्लेबाजों ने जबरिया के शॉट खेले. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का एशिया कप में कप्तानी में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर बल्लेबाजी में योगदान देने के मौके पर 'महाफ्लॉप' रहे. शार्दुल ठाकुर 11, मोहम्मद शमी 6 पर आउट हुए. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को 50 ओवर्स में जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बल्लेबाजी की नतीजतन 6 रनों से हार मिली.
'हिटमैन' बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच से पहले कभी भी एशिया कप में बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारे थे. वहीं बांग्लादेश की भारत के खिलाफ पिछले 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही. वहीं इस मैच में एक और दिलचस्प वाकया हुआ, ऐसा पहली बार हुआ कि भारत बनाम बांग्लादेश के पिछले 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मिली हो.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
इस मुकाबले के लिए भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया था. वहीं उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया. तिलक वर्मा का टी20 के बाद वनडे डेब्यू भी हो गया, उनको कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाई.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.