IND vs AUS T20 Series 2023: टीम इंडिया का वो शख्स जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में स्पिनर्स को बनाया 'ब्रह्मास्त्र', यूं पलटी पूरी कहानी
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का फैसला हो गया है. 1 दिसंबर को भारत ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज जीती. लेकिन इस सीरीज में अब तक के 4 मैचों में एक बात साफ रही कि तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स ज्यादा हिट रहे, आखिर ऐसा क्यों? इसके पीछे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का फैसला हो चुका है. टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है और अब सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है. अंतिम मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरू में है.
1 दिसंबर को रायपुर में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 रनों से जीत दर्ज की. 4 मैचों के बाद जो इस सीरीज में गौर करने लायक बात यह है कि टीम इंडिया के पेसर्स से ज्यादा स्पिनर्स काम के रहे. स्पिनर्स की भूमिका इस सीरीज में सबसे ज्यादा अहम रही.
रायपुर में खेले गए मैच में भी अक्षर पटेल (3/16) और रवि बिश्नोई (1/17) की वजह से टीम इंडिया ने मैच को पलट दिया. टीम इंडिया ने वर्तमान टी20 सीरीज का सबसे कम स्कोर (174/9) बनाया, पर स्पिनर्स इस मैच में कप्तान सूर्या के लिए 'ब्रह्मास्त्र' बन गए.
इन स्पिनर्स को कॉन्फिडेंस देने में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले का सबसे बड़ा रोल है. साईराज, स्टैंड इन कोच वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग टीम का हिस्सा हैं. साईराज एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम इंडिया के भी बॉलिंंग कोच थे.
इस सीरीज में साईराज ने स्पिनर्स को जो टिप्स दीं, वो उनके काम आई और नतीजा सीरीज विजय के रूप में मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल थे, लेकिन उनको शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला.
साईराज बहुतुले का क्या है योगदान, बिश्नोई ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं. वो भले ही विशाखापट्टनम में थोड़े महंगे रहे, लेकिन इसके बावजूद ये टीम इंडिया के बॉलिंग कोच साईराज ही थे, जिन्होंने रवि पर विश्वास रखा.