
IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ भी छूट जाएंगे पीछे
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के के पास दो बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का सुनहरा मौका है. हालिया एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा था. कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं. कोहली ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसे जारी रखना चाहेंगे. वैसे भी पूर्व भारतीय कप्तान के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.
98 रन बनाते ही हासिल करेंगे यह उपलब्धि
33 साल के कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने से महज 98 रन दूर है. यदि वह 98 रन बना लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम फिलहाल 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है.
विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के नाम अब तक 395 टी20 मैचों 31.34 की औसत एवं 133.87 के स्ट्राइक रेट से 10470 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने छह शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं.
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अबतक 463 टी20 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले हैं. इस सूची में दूसरा स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 479 टी20 मैचों में 11831 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 610 मैचों में 11,829 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली 10, 902 रनों के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 10870 रनों की मदद से पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.