IND vs AUS 5th Test Updates Day 3 Scorecard LIVE: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट, अब भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. आज ( 5 जनवरी) मैच का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया है.
India vs Australia 5th Test SCG Day 3 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का आज तीसरा दिन (5 जनवरी) है. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने करीब 30 रन बना लिए हैं. सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
भारतीय टीम की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमट गई. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को चार रनों की लीड मिली है. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन जड़ दिए. लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जिन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर दिया. पहले विकेट के लिए राहुल और यशस्वी के बीच 45 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी (22) भी बोलैंड का शिकार बने. विराट कोहली (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वो फिर ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर चलते बने. कोहली को बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके.
The Scott Boland show is delivering at the SCG! He's got Virat Kohli now. #AUSvIND pic.twitter.com/12xG5IWL2j
78 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला. पंत ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. पंत की तूफानी पारी का अंत पैट कमिंस ने किया. ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पंत के बल्ले के किनारे से लगती हुई विकेटकीपर कैरी के हाथों में चली गई. पंत ने 6 चौके और चार सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. नीतीश रेड्डी (4) ने दूसरी पारी में भी निराश किया और वह बेहद गैर जरूरी शॉट खेलकर बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे.
तीसरे दिन के खेल के अंदर भारतीय टीम ने बाकी के चार विकेट जल्द ही गंवा दिए. सबसे पहले रवींद्र जडेजा (13) आउट हुए, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन गेंद पर फंसाया. फिर कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर (12) को भी बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. दोनों को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में छह विकेट लिए, जबकि कमिंस को तीन सफलताएं हासिल हुईं. वेबस्टर ने भी एक विकेट हासिल किया.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन वह भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. कल के खेल से भारत को कितनी उम्मीदें हैं? देखें खास शो.
IND vs AUS 5th Test Score Day 2 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. आज (4 जनवरी) मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी कर रही है. इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.