
IND VS AUS 4th T20 Playing 11: ऑस्ट्रेलिया को मसलकर आज सीरीज जीतेगी टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर और इन खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में वापसी तय! ग्लेन मैक्सवेल से मिली 'मुक्ति'
AajTak
India Vs Australia 4th T20 Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (1 दिसंबर 2023) 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज कब्जाने उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.
India vs Australia 4th T20 Raipur Raipur, Preview, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (1 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच होगा.
टीम इंडिया के साथ प्लस प्वाइंट यह है कि वह सीरीज में 2-1 से आगे है. दूसरा प्लस प्वाइंट यह है कि इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल नहीं हैं, जिन्होंने गुवाहाटी में खेले गए पिछले मैच में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी. वहीं टीम इंडिया के लिए एक और राहत की बात है कि इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, जिससे टीम इंडिया को और ताकत मिलेगी.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया करीब 11 महीने बाद एक बार खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने इसी साल 21 जनवरी को न्यूजीलैंड को वनडे मुकाबले में 8 विकेट से बुरी तरह से हराया था.
बहरहाल, अब फॉर्मेट अलग है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के बल्लेबाज तो खूब गरजे हैं, पर गेंदबाजी चिंता का सबब रही है. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने मजबूत शुरुआती स्पेल जरूर दिए, लेकिन ओस ने आखिरी ओवर में उनकी इफेक्टिवनेश को कम भी किया. फास्ट बॉलर्स खासकर अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने नियमित रूप से अपनी बॉलिंग लेंथ मिस की है और खूब रन लुटवाए हैं.
हाल ही में टीम में टीम शामिल किए गए दीपक चाहर और अपनी शादी से लौटे मुकेश कुमार पावरप्ले और डेथ ओवरों में भारत की कुछ कमियों को कवर कर सकते हैं. वहीं टी20 स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे गेंदबाज की कमी भी निश्चित रूप से झेल रहे हैं.
पहले तीन टी-20 मैचों में रनों की जमकर बारिश हुई है. बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को बॉलिंग मशीन में बदलकर रख दिया. शुरुआती तीन मैचों में अब तक 123 चौके और 65 छक्के लग चुके हैं. वहीं रायपुर में चौथे टी20 मैच में खूब रन बरसेंगे, इस बात की उम्मीद है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.