
IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को सिखाएगी सबक... दूसरे टी20 में ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी. ये देखना होगा कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करती है या नहीं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (26 नवंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
भारतीय बल्लेबाज फिर करेंगे रनों की बारिश!
टी20 सीरीज के पहले मैच में रनों की बरसात हुई थी और 400 से ज्यादा रन बने थे. बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत को इस मैच में भी इन तीनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में रन आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. दूसरे टी20 में भी पिच के बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है.
All smiles in Trivandrum 😃 as #TeamIndia gear up for the 2⃣nd T20I 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4a7BGESsD2
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. विशाखापत्तम टी20 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमश: 10.25 और 12.50 की औसत से रन दिए थे. जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 13.50 प्रति ओवर की औसत से रन लुटाए. टी20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं होता, लेकिन इन तीनों की गेंदबाजी में विविधता का अभाव दिखा. केवल मुकेश कुमार ही पैनी गेंदबाजी कर सके.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो जोश इंग्लिस ने शतक जमाकर टी20 विश्व कप के मद्देनजर अच्छे संकेत दिए. वहीं ओपनिंग करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि गेंदबाजी में कंगारू गेंदबाजों का भी बुरा हाल रहा. जेसन बेहरेनडॉर्फ को छोड़कर कोई प्रभावी नहीं रहा.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.