
IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया के पास आज सीरीज जीतने का मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इस दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 सितंबर) इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
मोहाली में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाया था. वहीं मि़डिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी आखिरकार वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे. अब भारतीय खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी दमदार खेल की उम्मीद है.
Mohali ✅ Touchdown ✈️ Indore #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/B6PuZX6cHt
श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब श्रेयस अय्यर हैं, जो चोट से उबरने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाए हैं. श्रेयस एशिया कप में पीठ की जकड़न के कारण कुछ मैच में नहीं खेल पाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह केवल आठ गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए थे. श्रेयस इस मुकाबले में रन बनाने की कोशिश करेंगे जिससे कि विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे.
उधर ऑफ-स्पिनर आर. श्विन ने अपनी वापसी पर किफायती गेंदबाजी की लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए. सपाट विकेट पर वह टर्न हासिल नहीं कर पाए और उनकी सीधी गेंदों को बल्लेबाजों ने आसानी से खेला. अक्षर पटेल के सही समय तक फिट नहीं होने पर यह स्टार स्पिनर अब भी भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकता है लेकिन टीम प्रबंधन उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.