
IND vs AUS: 'कमिंस गेंदबाजी करना भूल गए', दिग्गज एलेन बॉर्डर ने माना ये रही दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की हार की बड़ी वजह
AajTak
नागपुर के बाद दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से कप्तान पैट कमिंस दिग्गजों के निशाने पर हैं. पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने तो इतना तक कह डाला कि दूसरे टेस्ट में उन्होंने खुद से काफी कम गेंदबाजी कराई...
ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया है. भारत दौरे में मिली लगातार हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूब आलोचना हो रही है. कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर एलेन बॉर्डर का मानना है कि कमिंस के पास चिंता करने के लिए काफी कुछ है. भारत के खिलाफ सीरीज में ‘कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा’ थी. दूसरे टेस्ट में उन्होंने खुद से काफी कम गेंदबाजी कराई.
कमिंस निशाने पर... खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई
भारत दौरे पर आने से पहले कप्तान के रूप में सिर्फ एक मैच में शिकस्त झेलने वाले कमिंस दिल्ली में 6 विकेट से हार के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में एकमात्र तेज गेंदबाज थे. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 13 ओवर फेंके और भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल गेंदबाजी नहीं की. 67 साल के बॉर्डर ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि पैट ने उस टेस्ट मैच में खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे मौके थे जब हम भटकने लगे थे, खासकर भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी बनाने का मौका दिया. उस समय अगर वह दो या तीन ओवर आक्रामक गेंदबाजी करता तो… .’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का स्कोर 7 विकेट पर 139 रन कर दिया था, लेकिन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी की, जिससे मेजबान टीम ने अपने स्कोर को मेहमान टीम के स्कोर से एक रन कम तक पहुंचा दिया.
‘... दोस्त, आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?'
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदान पर अन्य लोग थे जो कप्तान के पास जा सकते थे और कह सकते थे, ‘दोस्त, आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?,‘बॉर्डर ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में पैट की यह पहली वास्तविक परीक्षा है, बाकी सब आसान रहा है, आप उपमहाद्वीप में जाते हैं और अचानक हर विभाग में आपकी परीक्षा होती है.’

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.