IND vs AFG T20 World cup 2024: अफगानिस्तान को हल्के में ना ले टीम इंडिया... ये 3 खिलाड़ी पड़ सकते हैं रोहित ब्रिगेड पर भारी
AajTak
भारतीय टीम अफगानिस्तान को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगी. अफगानिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम को शिकस्त देकर सुपर 8 का सफर तय किया है. अफगानिस्तान की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें मैच का रुख पलटने की क्षमता है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बना चुकी है. भारत ने लीग स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया था. जबकि कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के चलते धुल गया था. अब भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही है. भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला 20 जून (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच आसान नहीं
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगी. अफगानिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम को शिकस्त देकर सुपर-8 का सफर तय किया है. अफगानिस्तान की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. खासकर फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान से तो भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
Preparations finalised for Afghanistan ahead of their Super Eight contest against India at the #T20WorldCup 👀 pic.twitter.com/LJqkSSr82q
इस मैच में भारतीय टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट काफी मायने रखेगा. अफगानिस्तान का यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. गुरबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक चार मैचों में 41.75 के एवरेज और 150.45 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर गुरबाज को रोकने की जिम्मेदारी होगी.
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते है. राशिद निचले क्रम पर बिग हिट्स लगाने की भी क्षमता रखते हैं. राशिद ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 16.50 का रहा. उनकी इकोनॉमी 6.18 की रही.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.