
Imran Khan Pakistan: 'इमरान खान ने बर्बाद कर दिया खेल', जहां से निकले बड़े खिलाड़ी, वहीं का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट बंद
AajTak
पाकिस्तान ने एक बड़ी कंपनी ने अपना स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट बंद कर दिया है. यहां से कई बड़े इंटरनेशनल प्लेयर्स निकले थे, जिनका जलवा मैदान पर देखने को मिला है.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता परिवर्तन हुआ है. वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान इमरान खान (Imran Khan) राजनीति की पिच पर रनआउट हो गए और प्रधानमंत्री की कुर्सी चली गई. इमरान खान की जगह शहबाज़ शरीफ नए प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन पुरानी सरकार का असर कई क्षेत्रों में दिख रहा है जिसमें खेल भी शामिल है.
पाकिस्तान में पोर्ट कासिम अथॉरिटी (PQA) ने इसी हफ्ते अपने स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को बंद कर दिया है. कंपनी के लिए देश के कई बड़े क्रिकेटर्स और हॉकी प्लेयर्स ने मैच खेले हैं, लेकिन अब उन्हें मैदान छोड़कर ऑफिस ज्वाइन करना होगा.
कंपनी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों को इसका जिम्मेदार बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि इमरान खान के रहते हुए देश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हुआ है, जिसकी वजह से खेल की दुर्गति हुई है.
कंपनी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए 12 अप्रैल को सभी खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है कि वह अब ऑफिस आना शुरू करें और जिस पोस्ट के लिए उन्हें रखा गया है उससे जुड़े काम करें.
आपको बता दें कि पाकिस्तान की पोर्ट कासिम अथॉरिटी (PQA) से कई इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर निकले हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अलग-अलग मोर्चों पर बेहतरीन काम किया है. इनमें शहबाज अहमद, तनवीर अहमद, आतिफ अली, मोहम्मद सामी, उस्मान तारिक, शहबाज़ हसन जैसे नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान ने साल 1992 का क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था. क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम रहे इमरान ने राजनीति में भी कमाल किया और आंदोलनों के दम पर सत्ता में आए. लेकिन पाकिस्तान में लगातार हुए विरोध के बीच उनकी सरकार गिर गई.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.