Impact Player: पहली बार इस्तेमाल हुआ इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, रिप्लेसमेंट ने बदल दिया पूरा मैच
AajTak
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया गया है. ऋतिक शौकीन पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल किया और जीत में अहम भूमिका निभाई.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार को हुई और पहले ही दिन एक कमाल का खेल देखने को मिला. दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल किया गया और इसी खिलाड़ी ने मैच का रुख पलटकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दिल्ली के युवा ऋतिक शौकीन पहले प्लेयर बने हैं, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज़ किया गया है.
ग्रुप-बी में मंगलवार को दिल्ली और मणिपुर का मुकाबला हुआ. दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. दिल्ली की ओर से हितेन दलाल ने सिर्फ 27 बॉल में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया.
दिल्ली ने यहां पर ही इम्पैक्ट प्लेयर का मज़ेदार इस्तेमाल किया और अपनी फील्डिंग के वक्त हितेन दलाल की जगह ऋतिक शौकीन को टीम में शामिल किया. ऋतिक ने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए और कमाल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. ऋतिक शौकीन पहले खिलाड़ी बने जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
क्लिक करें: बीच मैच में आएगा इम्पैक्ट प्लेयर और पलटेगा गेम? IPL में कैसे काम करेगा फॉर्मूला
इस मैच में दिल्ली ने 71 रनों से जीत हासिल की, मणिपुर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी. इस मैच के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन अन्य टीमों ने भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया. तमिलनाडु ने टी. नटराजन की जगह हरि निशांत, कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल की जगह श्रेयस गोपाल को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम? आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लागू किया है, अगर इस बार इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस नियम को आईपीएल 2023 में लागू किया जा सकता है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.