IIT रुड़की: मेस के खाने में गोते लगा रहे थे चूहे, भूखे रह गए 400 छात्र
AajTak
आईआईटी के छात्रों ने मेस के अंदर चूहों का वीडियो बनाया और दावा किया कि उन्हें चावल की बोरियों, फ्राइंग पैन और छात्रों के लिए चावल बनाने वाले कुकर में चूहे मिले. छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है. इससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं. छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की राधा-कृष्ण भवन मेस में खाने के सामान और बर्तनों में चूहे मिले हैं. ये चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखे हैं. यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया. इस घटना की वजह से करीब 400 स्टूडेंट्स को भूखा रहना पड़ा. मेस के खाने और बर्तनों में घूमते चूहों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
छात्रों ने मेस के अंदर चूहों का वीडियो बनाया और दावा किया कि उन्हें चावल की बोरियों, फ्राइंग पैन और छात्रों के लिए चावल बनाने वाले कुकर में चूहे मिले. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. रोजाना की तरह खाना बन रहा था, छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे. इस बीच कुछ मेस के अंदर आ गए, जहां खाना बनाने वाले बर्तनों में चूहों को घूमता देखा. छात्रों ने इसकी वीडियो बनाई और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया.
छात्रों ने देखा तो पाया कि जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था. इसके अलावा किचन में रखे अन्य सामग्री में भी चूहे मिले. यह देख छात्र दंग रह गए. सूत्रों की माने तो छात्रों का कहना था कि उन्हें चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है. ऐसे में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है. इससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं. छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर दी. मेस में चूहे मिलने घटना की वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं.
वहीं IIT रुड़की की ओर से मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने एक नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'आईआईटी रुड़की को राधा-कृष्ण भवन मेस में चूहे के होने की घटना की जानकारी मिली है. तत्काल जांच शुरू कर दी गई है, और स्वच्छता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कारवाई की जा रही है. छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. स्थिति का जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी विशेष विशेषज्ञों को लगाया गया है. इस विषय को तुरंत हल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. संस्थान सभी छात्रों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वतावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.'
हालांकि सोनिका श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की के छात्रों के भोजन की सुविधाओं को लेकर हाल ही में लगाए जा रहे अनियमिताओं के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि संस्थान सभी एक सख्त और पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करता है, सरकारी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन किया जाता है. किसी तीसरे पक्ष द्वारा अनाधिकृत संचालन के दावे निराधार हैं. आईआईटी रुड़की नियमित रूप से खाद्य सुरक्षा मानकों सहित सभी शर्तों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए विक्रेता गतिविधियों की निगरानी करता है और हमारे छात्रों के लिए सेवाओं की उच्चतम गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए नियमित जांच करता है. हम सभी से अनुरोध करते है कि बिना सच्चाई जाने इस तरह की सूचना फैलाने से बचें. संस्थान ईमानदारी और छात्र कल्याण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम उचित तरीके के साथ उठाए गए किसी भी विषय की समीक्षा करेंगे.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.
इस प्रक्रिया की सफलता की जांच करने के लिए पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट में चार अलग-अलग पारियों में 400 स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, और इसके लिए छात्रों को 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर यह टैबलेट बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित होती है, तो भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की छोटी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी टैबलेट मोड पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी.
गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.