पत्नी का 20 साल से था एक्स्ट्रा अफेयर, बॉयफ्रेंड था घर का ये शख्स! अब पति ने सुनाया दुखड़ा
AajTak
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए यूजर्स से सलाह मांगी. दरअसल, उसे अपनी पत्नी का एक राज पता चला था. इसके बाद वह टूट चुका था. उसने बताया कि न सिर्फ पत्नी बल्कि उसके खून के रिश्ते ने भी उसके साथ ऐसा दगा किया कि उसका संबंधों से विश्वास उठ गया है और वह खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के एक पति ने अपना दर्द बयां किया है. उसके सामने एक ऐसा राज सामने आया है, जिसे उससे 20 साल से छुपाया गया था. शख्स ने बताया कि वह तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी, जिससे उसने 20 साल पहले शादी की थी. उसका शादी से पहले उसके छोटे भाई के साथ संबंध बना था.
50 की उम्र के इस शख्स का यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है. इसमें उसने लिखा है कि -मुझे बहुत तकलीफ हो रही है. मुझे ठगा हुआ महसूस हो रहा है और यह जानकर गुस्सा आ रहा है कि मेरा पूरा परिवार इस राज को जानता था, लेकिन मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था.
भाई और पत्नी करते थे डेट पोस्ट करने के बाद शख्स ने अन्य यूज़र्स से सलाह मांगी. उन्होंने लिखा कि मेरे भाई ने मेरी पत्नी के साथ हमारे डेट करने से कुछ हफ्ते पहले मुलाकात की थी. मुझे इसका कभी पता नहीं चला. उन्होंने इसे इतने सालों तक एक राज़ बनाए रखा. मुझे पता है कि ये पुरानी बातें हैं, लेकिन हमारी शादी में भी समय-समय पर समस्याएं रही हैं, जैसे हर कपल के साथ होता है.
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स वाली स्थिति में थे दोनों यह चौंकाने वाला खुलासा एक पारिवारिक डिनर के दौरान हुआ. जब उस शख्स की भाभी ने इस राज को उजागर किया. अपने भाई से पूछताछ करने के बाद, पति को पता चला कि उसके भाई और उसकी पत्नी ने कई बार संबंध बनाए थे. गुस्से वाले लहजे में शख्स ने बताया कि ऐसा सिर्फ एक बार नहीं हुआ था, बल्कि यह एक 'फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स' वाली स्थिति थी.
डेटिंग के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी पत्नी उन्होंने आगे लिखा कि वो सब जो उन दोनों के बीच हो रहा था, मेरे सामने की बात नहीं है, लेकिन सुनकर ही अजीब लगता है कि मेरा भाई मेरी पत्नी के साथ संबंध बनाता रहा. उसके बाद उसने मेरे साथ डेट किया और कुछ ही समय बाद वह गर्भवती हो गई. फिर हमने जल्द ही शादी कर ली.
पति ने बताया कि यह खुलासा उसके और पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा कर रहा है. अब वह अपनी शादी के भविष्य को लेकर भी सशंकित है. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी फोन नहीं उठा रही है. पहले भी हमारी शादी में कुछ ट्रस्ट इशूज रहे हैं. हम पहले से ही अलग-अलग सोते हैं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.