Airtel 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा Xiaomi का ये सबसे सस्ता 5G फोन, जानिए वजह
AajTak
Xiaomi Redmi A4 5G हैंडसेट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस हैंडसेट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि यह मोबाइल Airtel द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली के 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. इसकी वजह से वजह नेटवर्क का आर्किटेक्चर है. इस हैंडसेट की कीमत 8,499 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपना नया अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह हैंडसेट Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. इस हैंडसेट में एक कमी नजर आई है, जिसकी वजह से कई लोगों को 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. क्या आप जानते हैं कि यह मोबाइल Airtel 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. यहां जानते हैं वजह.
Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट Redmi A4 5G का प्रोडक्ट पेज लिस्टेड है, जहां चिपसेट के टेक्स्ट में बताया कि यह डिवाइस सिर्फ SA (standalone) 5G networks को सपोर्ट करेगा और 5G NSA (non-standalone) का सपोर्ट नहीं है. भारत में NSA (Non-Standalone) Architecture पर Airtel काम करता है.
Airtel भारत में 5G नेटवर्क के लिए NSA (Non-Standalone) Architecture का इस्तेमाल करता है और Jio SA Architecture का इस्तेमाल करता है. ऐसे में Redmi A4 5G, Airtel के 5G को सपोर्ट नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें
भारत में 5G नेटवर्क कवरेज देने के लिए मुख्यतः दो प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. दोनों तरह के नेटवर्क के बेहतर तरीके से समझने के लिए जरूरी है कि आप Standalone (SA) 5G और Non-Standalone (NSA) 5G के बीच के अंतर को समझें.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.