IIT गुवाहाटी के नए गैस बर्नर का कमाल, रोज बचेंगे देश के 13 लाख गैस सिलेंडर
Zee News
प्रोफेसर पी मुथुकुमार ने इस बर्नर को बनाने वाली टीम का नेतृत्व किया है.मुथुकमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख हैं.
नई दिल्ली: IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने एक ऊर्जा की बचत करने वाला और पर्यावरण के अनुकूल गैस बर्नर बनाया है. इस बर्नर से ऊर्जा की 25 फीसद से 50 फीसद तक की बचत होती है.
प्रोफेसर पी मुथुकुमार ने इस बर्नर को बनाने वाली टीम का नेतृत्व किया है. प्रो, मुथुकमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख हैं.
More Related News