
ICC Test Team Of The Year: आईसीसी की टेस्ट टीम में भारत का जलवा, जसप्रीत बुमराह समेत ये तीन खिलाड़ी शामिल, पैट कमिंस को कप्तानी
AajTak
आईसीसी ने साल 2024 के मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनया गया है. कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 3-1 से जीत हासिल की थी.
टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक 4 खिलाड़ी
इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. न्यूजीलैंड के दो, जबकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा. यशस्वी ने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 12 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने पिछले साल टेस्ट में 24.29 के एवरेज से 48 विकेट चटकाए.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024: 1. यशस्वी जायसवाल, भारत 2. बेन डकेट, इंग्लैंड 3. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड 4. जो रूट, इंग्लैंड 5. हैरी ब्रूक, इंग्लैंड 6. कामिंदु मेंडिस, श्रीलंका 7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), इंग्लैंड 8. रवींद्र जडेजा, भारत 9. पैट कमिंस (कप्तान), ऑस्ट्रेलिया 10. मैट हेनरी, न्यूजीलैंड 11. जसप्रीत बुमराह, भारत

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?