![ICC T20I Team Of The Year 2024: रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6794ac995ab93-rohit-sharma-251915868-16x9.jpg)
ICC T20I Team Of The Year 2024: रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री
AajTak
ICC T20I Team Of The Year 2024: आईसीसी ने मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. रोहित के अलावा भारत के तीन अन्य खिलाड़ियों को भी इलेवन में जगह मिली है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मेन्स टी20 ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की आक्रामक पारी भी खेली थी. अपनी बल्लेबाजी के अलावा रोहित ने कप्तानी में जलवा बिखेरा और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया. रोहित ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ी. हार्दिक ने साल 2024 में भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए. उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए.
जसप्रीत बुमराह की पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी शानदार रही. भारत के तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हुए बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कुल आठ मैचों में 8.26 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए. उधर अर्शदीप सिंह साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 टी20I में 13.50 की प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लिए. अर्शदीप का सबसे शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए.
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ट्रेविस हेड 3. फिल सॉल्ट 4. बाबर आजम 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. सिकंदर रजा 7. हार्दिक पंड्या 8. राशिद खान 9. वानिंदु हसारंगा 10. जसप्रीत बुमराह 11. अर्शदीप सिंह
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.