ICC T20 World Cup Final 2024: वर्ल्ड कप फाइनल में God’s Plan किसके साथ, भारत- साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी? देखें आंकड़े
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में God’s Plan (भगवान की योजना) किसके साथ होगा? वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले इस कीवर्ड (God’s Plan) की एक बार चर्चा क्यों हो रही है. आखिर ऐसा क्यों? भारत और अफ्रीका में कौन बेजोड़ है? बारबाडोस में जहां फाइनल होना है, वहां के आंकड़े कैसे हैं, वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर कैसा है? आइए आपको बताते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के से पहले God’s Plan (गॉड्स प्लान) की चर्चा हो रही है. God's Plan यानी भगवान की योजना. क्या 13 साल बाद भारत किसी भी तरह का कोई वर्ल्ड कप जीत पाएगा या इस बार साउथ अफ्रीका के खाते में वर्ल्ड कप जाएगा. आखिर God's plan दोनों देशों में किसका साथ देगा.
God's Plan कीवर्ड हाल में सबसे पहले आईपीएल 2024 में चर्चा में आया, जब इसका उपयोग कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह ने किया. रिंकू ने IPL खिताब जीतने के बाद टीम मालिक शाहरुख खान सामने कहा कहा था खिताब जीतना God's Plan था. खुद शाहरुख भी इस God's Plan के बारे में ड्रेसिंंग रूम में चर्चा की थी.
IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में भी God's Plan की चर्चा हुई. तब विराट कोहली ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के वीडियो में God's Plan baby बोला था.
विराट ने ने ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 ट्रॉफी प्राप्त करने से पहले इस कीवर्ड का यूज किया था. अब ऐसे में देखा जाए तो God's Plan ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में साउथ अफ्रीका या भारत में से किसका साथ देगा यह देखने वाली बात होगी.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी. तब 2013 में इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराकर ट्रॉफी जीती. इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. वहीं भारतीय टीम इससे पहले किसी भी तरह का वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी.ऐसे में उसके पास 13 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताबी सूखा पूरा करने का मौका होगा. वहीं भारत ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.