ICC ODI Rankings 2023: शुभमन गिल ने बाबर आजम को धूल चटाई, पहली बार हुआ ऐसा... तेंदुलकर-धोनी-कोहली की कर ली बराबरी, सिराज ने आफरीदी को पछाड़ा
AajTak
ICC one day Latest Rankings 2023: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है. ताजा रैंकिंग के मुताबिक बाबर आजम-शाहीन शाह आफरीदी अब नंबर 1 वनडे गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं हैं. अब उनकी जगह शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज भी अब नंबर 1 और टॉप के बल्लेबाज हैं.
ICC ODI Rankings 2023 Shubman Gill Mohammed Siraj number 1: दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज को भयंकर झटका लगा है, अब वो इस पोजीशन को गवां बैठे हैं. वहीं भारत के ओपनर शुभमन गिल ने नवीनतम आईसीसी पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान से वनडे बल्लेबाजी की टॉप पोजीशन छीन ली है. गिल अपने छोटे लेकिन इंप्रेसिव करियर में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं.
वहीं मोहम्मद सिराज ने भी ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने शाहीन शाह आफरीदी से नंबर 1 वनडे गेंदबाज की गद्दी छीन ली. वर्ल्ड कप में भारत के अब तक बेजोड़ अच्छे प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों वनडे सूची के शीर्ष 10 में एक बड़ा बदलाव हुआ है.
गिल ने वर्ल्ड कप में भारत को कई बार शानदार शुरुआत दी, वहीं बाबर आजम फुस्स रहे. इस कारण गिल ने बाबर को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद गिल भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की.
गिल ने पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों का योगदान दिया है, और टूर्नामेंट में छह पारियों में कुल 219 रन बनाए हैं.
A big day for India's #CWC23 stars with two new No.1 players crowned in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings 😲 Details 👇https://t.co/nRyTqAP48u
2 साल बाद बाबर आजम नंबर 1 की गद्दी से नीचे उतरे बाबर ने वर्ल्ड कप में आठ पारियों में कुल 282 रन बनाए हैं और वह गिल से छह रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस तरह दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के रूप में उनका दो साल से अधिक का शासन समाप्त हो गया. विराट कोहली भी चौथे स्थान पर आए आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिल का टॉप पर पहुंचना और किंग कोहली का चौथे स्थान पर पहुंचना भारत के लिए एक बड़ा दिन है, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी वनडे गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं वह वर्ल्ड कप में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं. कोहली वर्ल्ड कप में अपने 543 रनों की बदौलत तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डी कॉक से पीछे हैं. श्रेयस अय्यर को भी हुआ रैंकिंग में फायदा श्रेयस अय्यर भी वनडे बल्लेबाजों की सूची में 17 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (तीन स्थान ऊपर 11वें) और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (छह स्थान ऊपर 12वें स्थान पर) हैं. सिराज ने हासिल किया दोबारा ताज सिराज दो स्थानों के सुधार के साथ नंबर 1 वनडे गेंदबाज के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर चुके हैं, जबकि कुलदीप यादव (तीन स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), जसप्रीत बुमराह (तीन स्थान ऊपर आठवें स्थान पर) और मोहम्मद शमी (सात स्थान ऊपर 10वें स्थान पर) हैं. यानी वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का इनाम टीम इंडिया के गेंदबाजों को शानदार रैंकिंग के रूप में मिला है.