
ICC Awards For Indians: सचिन तेंदुलकर को नहीं मिले ये 2 बड़े अवॉर्ड... विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिला सम्मान
AajTak
2004 में पहली बार में ही टेस्ट का यह बेस्ट क्रिकेटर का खिताब भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने जीता था. इसके बाद से अब तक कुल 6 भारतीयों ने टेस्ट फॉर्मेट में यह सम्मान पाया है. सचिन तेंदुलकर को टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में एक भी बार यह अवॉर्ड नहीं मिला है. सचिन तेंदुलकर को 2010 में आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर मिला था.
ICC Awards For Indians: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. टेस्ट में यह गौरव भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिला. जबकि टी20 में भी अवॉर्ड भारत में ही आया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है.
हालांकि वनडे में यह अवॉर्ड अफगानिस्तान चला गया है. अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को वनडे में क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. हालांकि अभी ICC का सबसे बड़ा सम्मान यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुनना बाकी है. इसका ऐलान आज (28 जनवरी) होने वाला है.
6 भारतीयो ने जीता टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
मगर इन सबके बीच एक बात ऐसी है, जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है. दरअसल, भारत की ओर से अब तक 6 खिलाड़ियों ने टेस्ट में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है. जबकि वनडे में भारत के 3 खिलाड़ियों ने 7 बार यह सम्मान पाया है.
इनमें चौंकाने वाली बात ये है कि टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक भी बार यह अवॉर्ड नहीं मिला है. दरअसल, ICC के इन सभी अवॉर्ड की शुरुआत 2004 से हुई है. जबकि सचिन 1989 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?