Health News: नाखूनों में ऐसा निशान हो सकता है कोरोना का नया लक्षण!, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
कोविड-19 के लक्षणों को लेकर वैज्ञानिकों को आए दिन चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगती रहती है. नाखूनों पर निशान के बारे में यह जानकारी भी आपको काफी चौंका देगी.
कोरोना के बारे में दिन-रात पूरी दुनिया के वैज्ञानिक रिसर्च करने में लगे हैं. जिससे समय-समय पर नयी और चौंकाने वाली जानकारी निकलकर आ रही है. अब ऐसी ही एक चौंकाने वाली जानकारी कोरोना के लक्षण को लेकर आई है. अभी तक बुखार, खांसी, स्वाद व गंध में कमी, सांस लेने में समस्या आदि को कोरोना के प्रमुख लक्षणों के तौर पर जाना जाता है. लेकिन ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा केस स्टडी से यह खुलासा हुआ है कि कोविड-19 इंफेक्शन के बाद कुछ मरीजों के नाखूनों में एक खास निशान बन सकता है. इसके साथ ही उनके नाखूनों का रंग फीका पड़ सकता है और आकार भी बदल सकता है. ऐसे बदलावों के कारण इन्हें कोविड नेल्स (Covid Nails) से जाना जा रहा है. ये भी पढ़ें: