HDFC Bank Q1 Result: 3 महीने 9,196 करोड़ का मुनाफा, एक साल में खुली इतनी नई ब्रान्च
AajTak
बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध कमाई अप्रैल-जून में 19,481.40 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल की इसी तिमाही की 17,009 करोड़ रुपये की कमाई से 14.5% अधिक है. बैंक का खर्च भी इस दौरान बढ़ा है.
देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank को जून तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है. स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 9,195.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. ये पिछले साल की इसी तिमाही के 7,729.64 करोड़ रुपये के मुनाफे से 19% अधिक है. वहीं पिछले एक साल में बैंक ने अपनी ब्रान्चों की संख्या तेजी से बढ़ाई है.
पिछली तिमाही में हुआ था ज्यादा मुनाफा यूं तो एचडीएफसी बैंक का मुनाफा बढ़ा है, लेकिन ये इससे पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के मुकाबले काफी कम है. तब बैंक को 10,055.18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 20.91% बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये रहा है.
खूब हुई बैंक की कमाई स्टैंडअलोन बेसिस पर अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक की टोटल इनकम भी जबरदस्त रही है. बैंक ने 41,560 करोड़ रुपये की कमाई की है, ये पिछले साल इसी तिमाही में 36,771 करोड़ रुपये थी. इसमें बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध कमाई ही 19,481.40 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल की इसी तिमाही की 17,009 करोड़ रुपये की कमाई से 14.5% अधिक है. बैंक का खर्च भी इस दौरान बढ़ा है. समीक्षा तिमाही में ये 26,192 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल 21,634 करोड़ रुपये था.
घटा फंसे कर्ज का प्रावधान एचडीएफसी बैंक ने फंसे कर्ज के लिए अप्रैल-जून तिमाही में 3,187.7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ये पिछले साल की इसी तिमाही में किए गए 4,830.8 करोड़ रुपये के प्रावधान से 34% कम है. वहीं बैंक का शुद्ध फंसा कर्ज (Net NPA) उसके शुद्ध ऋण का 0.35% रह गया है जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.48% था.
खोली 700 से ज्यादा नई ब्रान्च पिछले एक साल के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 725 नई ब्रान्च खोली हैं. वहीं 29,039 नए लोगों को नौकरी दी है. इसमें से 36 ब्रान्च अप्रैल-जून तिमाही में ही खुलीं हैं और 10,932 लोगों को नौकरी भी इसी दौरान मिली है.