
Harry Brook England vs Zealand Test: खिलाड़ी नहीं, बवंडर है... हैरी ब्रूक ने टेस्ट में मचाई तबाही, डेब्यू के बाद शुरुआती 9 पारियों में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
AajTak
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सभी को चौंकाया है. ब्रूक ने करियर की बेस्ट पारी खेली और उस के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है...
Harry Brook England vs Zealand Test: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खस्ता हो गई है. उसने 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट गंवा दिए हैं. अब उसे आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलना है. मगर इससे पहले कंगारू टीम को एक इंग्लिश प्लेयर के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी, जो टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहा है.
इस प्लेयर का नाम हैरी ब्रूक है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली है. यह उनके करियर की बेस्ट पारी रही. इसी के साथ ब्रूक ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टेस्ट करियर की शुरुआती 9 पारियों में सबसे ज्यादा 807 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हैरी का औसत 100.88 का रहा है.
डेब्यू के बाद शुरुआती 9 पारियों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
807* रन - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) 798 रन - विनोद कांबली (भारत) 780 रन - हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) 778 रन - सुनील गावस्कर (भारत) 777 रन - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट
बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 315 रन बना लिए. हैरी ब्रुक (184 रन) और जो रूट (101 रन) के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 294 रन की नाबाद साझेदारी से ऐसा हो पाया.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.