Hardik Pandya IND vs PAK in Asia Cup: जिस मैदान पर हार्दिक पंड्या ने दिखाया दम, 4 साल पहले यहीं स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा था
AajTak
हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बदौरत भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए और नाबाद 33 रन भी बनाए. चार साल पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इसी दुबई के मैदान पर हार्दिक पंड्या को गंभीर चोट लगी थी...
Hardik Panday, IND vs PAK in Asia Cup: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. पंडया के हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया.
यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद बैटिंग में 17 बॉल पर नाबाद 33 रन बनाते हुए जीत दिलाई. पंड्या ने आखिर में छक्का मारकर मैच जिताया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
4 साल पहले इसी मैदान पर उठ भी नहीं पा रहे थे पंड्या
मैच जिताकर पंड्या हीरो बन गए हैं, लेकिन आज से चार साल पहले एक समय था, जब इसी मैदान पर पंड्या को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था. यह मैच भी एशिया कप के तहत ही 19 सितंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. तब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. तब पारी का 18वां और अपना 5वां ओवर लेकर आए हार्दिक बुरी तरह चोटिल हो गए थे.
From @hardikpandya7's emotional Asia Cup journey to @imjadeja's solid batting display! 👍 👍 The all-rounder duo chat up after #TeamIndia win their #AsiaCup2022 opener against Pakistan - by @ameyatilak Full interview 🎥 🔽 https://t.co/efJHpc4dBo #INDvPAK pic.twitter.com/MJOij6bDRl
ओवर की पांचवीं बॉल डालने के बाद हार्दिक जमीन पर दर्द से कराहते हुए गिर पड़े थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. तब हार्दिक को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था. उस वक्त स्ट्रेचर पर भी पंड्या आंखें नहीं खोल रहे थे. तब ऐसा लगा कि पंड्या का करियर शायद खत्म हो जाएगा. मगर उन्होंने चोट से वापसी की और अब इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच जिताकर हीरो बन गए हैं.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.