Hardik Pandya, IND vs PAK in Asia Cup: 'अगर 10 फील्डर बांउड्री पर होते, तब भी...', आखिरी ओवर के रोमांच पर हार्दिक पंड्या
AajTak
हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बदौरत भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया. हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए और नाबाद 33 रन भी बनाए. आखिरी ओवर में छक्का मारकर जिताने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया...
Hardik Panday, IND vs PAK in Asia Cup: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने तूफानी परफॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. मैच के हीरो पंड्या के बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच के बाद हार्दिक ने बताया कि आखिरी ओवर में किस तरह छक्का लगाया. साथ ही बताया कि बॉलिंग में वह एक बार में केवल एक ओवर के लिए ही रणनीति तैयार कर रहे थे. पंड्या ने कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के लिए अंतिम ओवर में 7 की बजाय 15 रन की जरूरत भी होती तो वह इसके लिए खुद को तैयार रखते.
यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद बैटिंग में 17 बॉल पर नाबाद 33 रन बनाते हुए जीत दिलाई. पंड्या ने आखिर में छक्का मारकर मैच जिताया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
'दबाव मुझ पर नहीं, गेंदबाज पर ज्यादा था'
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गेंदबाजी में बेहद जरूरी है कि आप हालात को स्वीकार करें और अपने हथियारों का इस्तेमाल करें. शॉर्ट बॉलिंग और हार्ड लेंथ मेरी ताकत रही है. यह सब इसके सही तरीके से इस्तेमाल पर भी निर्भर है. बल्लेबाज गलती करता है औऱ आउट होता है. मैं हर ओवर के लिहाज से रणनीति तैयार कर रहा था.'
टारगेट चेज के दौरान आखिरी तीन ओवर के बारे में बात करते हुए पंड्या ने कहा, 'मैं जानता था कि आखिरी ओवर में एक युवा गेंदबाज (नसीम शाह या दहानी) और लेफ्ट आर्म स्पिनर (मोहम्मद नवाज) भी रहेंगे. आखिरी ओवर में हमें 7 रनों की जरूरत थी. यदि हमें 15 रन भी चाहिए होते, तो भी मैं खुद को तैयार रखता. मैं जानता था कि 20वें ओवर में वह गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है. मैं चीजों को आसान बनाने की कोशिश करता हूं.'
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.