Happy Birthday Virat Kohli: IPL में कभी नहीं लगी विराट की बोली, समुराई योद्धा का टैटू सबसे पसंदीदा... किंग कोहली के 5 अनसुने किस्से
AajTak
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं और उनमें से कुछ का टूटना नामुमकिन है. आज हम आपको किंग कोहली के बारे में पांच ऐसे अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई हैं.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज (5 नवंबर) 35 साल के हो गए. अपने दृढ़संकल्प के सहारे लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे हैं. शुरू से ही चुनौतियों का सामना करने में माहिर रहे विराट ने साहस भरे खेल से भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया है. कोहली फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. कोहली अबतक सात मैचों में 442 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं और उनमें से कुछ का टूटना लगभग नामुमकिन है. कोहली के उनके बारे में जितना भी कहा जाए, वो कम है. फिर आज हम आपको किंग कोहली के बारे में पांच ऐसे अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई हैं. आइए जानते हैं इन बारे में...
514 intl. matches & counting 🙌 26,209 intl. runs & counting 👑 2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆 Here's wishing Virat Kohli - Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters - a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
1. विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं और उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं. कोहली के बाएं कंधे पर एक जापानी समुराई योद्धा का टैटू है. यह जापानी समुराई हाथ में एक तलवार लिए हुए है. विराट इस टैटू को अपना 'गुडलक' मानते हैं. अपने बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर विराट ने अपने माता-पिता (सरोज और प्रेम) के नाम का टैटू हिंदी में बनवाया है. विराट के बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का चित्र है, जिसकी पृष्ठभूमि में मानसरोवर है.
बाएं बाजू पर ही शांति और शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री (मठ) का टैटू है, जो क्रिकेट की पिच पर उनमें ऊर्जा भरता है. विराट ने ट्राइबल आर्ट भी बनवाया है. यह जनजातीय कला आक्रामकता का प्रतिनिधित्व करती है. विराट के दाएं बाजू में जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना है. विराट नवंबर में पैदा हुए हैं, जो मान्यताओं के अनुसार वृश्चिक राशि का महीना है. बाएं हाथ के कंधे पर 'गॉड्स आई' का टैटू है, जो देखने की शक्ति का प्रतीक है. विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया हुआ है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.