Hamare Baarah Trailer: विवादों के बीच 'हमारे बारह' का ट्रेलर रिलीज, महिलाओं के संघर्षों का चौंका देने वाला आईना है फिल्म
AajTak
'हमारे बारह' की कहानी उत्तर प्रदेश के बैकड्राप पर सेट है, जहां बढ़ रही आबादी के मुद्दे को मेनस्ट्रीम सिनेमा के जरिए उठाने की कोशिश की गई है. फिल्म के ट्रेलर में आप अन्नू कपूर के किरदार को एकदम निर्दयी रूप में देखेंगे. बीवी के साथ जबरदस्ती करने पर उनके घर की महिलाएं उनके खिलाफ खड़ी हो जाती हैं.
अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' पर लगातार विवाद चल रहा है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में आपको महिलाओं की परेशान, पीड़ा और धर्म की आड़ में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते मदों की कहानी देखने को मिलेगी.
रिलीज हुआ हमारे बारह का ट्रेलर
'हमारे बारह' की कहानी उत्तर प्रदेश के बैकड्राप पर सेट है, जहां बढ़ रही आबादी के मुद्दे को मेनस्ट्रीम सिनेमा के जरिए उठाने की कोशिश की गई है. फिल्म में अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह, पार्थ समथान, अदिति भटपहरी और इशलिन प्रसाद जैसे टैलेंटेड एक्टर्स नजर आने वाले हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म सामाजिक समस्याओं और व्यक्तिगत चुनौतियों का आइना होने वाली है.
ट्रेलर में आप अन्नू कपूर के किरदार को एकदम निर्दयी रूप में देखेंगे. उनके किरदार के 12 बच्चे हैं. ये बच्चे उनके अपनी बीवी के साथ जबरदस्ती से हुए हैं. एक बार फिर उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हो जाती है. प्रेग्नेंसी में मुश्किल होने के चलते उनका एबॉर्शन करवाना जरूरी है. हालांकि अन्नू का किरदार इस बात को अपने धर्म के खिलाफ मानता है. यही से उनके घर की महिलाओं की अपने हक के लिए जंग शुरू होती है. इस जंग में परिवार के साथ-साथ समाज पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है.
ये फिल्म महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले रोजमर्रा के मुद्दों पर रोशनी डालती है. साथ ही उन विषयों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. बीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, शिव बालक सिंह और संजय नागपाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. त्रिलोक नाथ प्रसाद इसके को-प्रोड्यूस हैं. वहीं कमल चंद्रा ने इसका निर्देशन किया है. यह फिल्म भारत में वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा रिलीज की जाएगी. राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट यूके ने इसकी वर्ल्डवाइड रिलीज का जिम्मा संभाला है. 'हमारे बारह', 7 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म को लेकर हो रहा विवाद
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.